मझौलिया. बीती देर रात्रि थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के बरवां गांव स्थित मरचइया सरेह में गन्ने के खेत में पानी पटवन करने के दौरान एक 40 वर्षीय किसान मनोहर भगत की मौत हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से हो गई. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बीती रात्रि मृतक मनोहर भगत पटवन करने के बाद तार इकट्ठा करते समय बिजली के हाइटेंशन करेंट की चपेट में आ गए. जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा. थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना में यूडी प्राथमिक की दर्ज की गई है. इधर परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

