पिपरासी (पचं). स्थानीय थाना क्षेत्र की डुमरी-मुराडीह पंचायत के मुराडीह टांड़ गांव के किसान की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी. वार्ड सदस्य मुकेश यादव ने बताया कि मुलाजिम मियां (60) मंगलवार को दियारा में काम करने गए थे. देर शाम लौटते वक्त मुराडीह ठोकर के समीप गंडक नदी में डूब गए. सूचना पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने पहुंच कर शव खोजने का काम शुरू किया, लेकिन बरामद नहीं किया जा सका. सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ नंदलाल राम व थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को खोजने का काम शुरू किया. बुधवार को सुबह से शव की तलाश जारी थी. इसी क्रम में 11 बजे शव को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया. उसकी पत्नी कमरून नेशा का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ ने बताया कि परिजनों को विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत सरकारी मुआवजा के रूप में चार लाख रुपये दिया जाएगा. वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने परिजनों से बात कर सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

