Bihar News: बिहार में बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवां गांव में शुक्रवार रात एक दुखद हादसा हुआ. यहां 40 वर्षीय किसान मनोहर भगत की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने गन्ने के खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे, और सिंचाई के बाद बिजली के तारों को समेटने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए.
करंट लगने से मौके पर ही मौत
करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मनोहर भगत मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मनोहर भगत की लाश पूरी तरह जल चुकी है, जो एक दिल दहला देने वाला दृश्य था.
पुलिस का कार्रवाई और पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: अब नए रूप में दिखेगा पटना जंक्शन, यात्रियों को जाम से भी मिलेगी मुक्ति
ये भी पढ़े: बिहार में 33 शिक्षकों की गई नौकरी, अब सैलरी भी होगी रिकवर
परिवार में गहरा दुख
मनोज भगत की मौत के बाद उनके परिवार का बुरा हाल है. उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दर्दनाक घटना ने न केवल उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे गांव को भी शोकित कर दिया.