29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब

जिला शिक्षा विभाग की ओर से 16 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब कर दी गई है.

बेतिया . शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रत्येक माह की पहली तारीख को प्रत्येक शिक्षक शिक्षिका के बैंक एकाउंट्स विगत माह का वेतन पहुंचना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. अचूक रूप से इसका अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने पर संबंधित बीईओ, डीपीओ और डीईओ के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है. नतीजा जिले में इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में जिला शिक्षा विभाग की ओर से 16 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब कर दी गई है. इसमें यह भी कहा गया है कि संबंधित सभी 16 एचएम ने अपने स्कूल के शिक्षकों के वेतन बिल प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में जमा तो करा दिया है, लेकिन जिला शिक्षा विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में इन्हीं प्रधानाध्यापकों पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए न सिर्फ स्पष्टीकरण की मांग कर दी गई है. बल्कि 7 दिन के वेतन कटौती की चेतावनी दी गई है. नतीजा जिला शिक्षा विभाग के इस फरमान पर सवाल उठने लगे हैं. सवाल यह है कि जब प्रधानाध्यापकों ने वेतन बिल प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में जमा कर दी तो संबंधित अधिकारी और लिपिक पर कार्रवाई के बजाय आखिर एचएम से स्पष्टीकरण की मांग क्यों की जा रही है. फिलहाल जिला शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद शिक्षकों में खलबली मची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें