बेतिया. बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू होने के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारी भी अंतिम दौर में है. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य एक मार्च शनिवार से शुरू होगा. मैट्रिक मूल्यांकन के लिए जिले में कुल छह मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय, आमना उर्दू प्लस टू विद्यालय,संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,के आर हायर सेकंडरी स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय कठैया तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमारबाग केंद्र शामिल है. मैट्रिक मूल्यांकन एक मार्च से शुरू हो 10 मार्च तक संपादित होना है. जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. शुक्रवार को सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मेकर चेकर, एमपीपी व परीक्षकों के योगदान की प्रक्रिया पूरी की गई. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट की तरह ही मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी सुबह 09 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा. प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर 200 से 500 के बीच परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.साथ ही निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. वहीं मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन अवधि के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित करते हुए केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है. वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर लगाए गए हैं 13-13 कंप्यूटर सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर द्वारा की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर 13-13 कंप्यूटर लगाए गए हैं. जिसमें 10 कम्प्यूटरों पर मार्क्स की प्रविष्टि की जाएगी. वहीं 03 कंप्यूटर मूल्यांकन केन्द्र निदेशक के अधीन होंगे.जिसपर मूल्यांकन से संबंधित सभी आंकड़ों की प्रविष्टि होगी. 10 कम्प्यूटरों पर 2-2 कंप्यूटर जानकार शिक्षक/कर्मी तथा मूल्यांकन केन्द्र निदेशक के अधीन तीनों कम्प्यूटरों के लिए एक-एक तकनीकी सहायक प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

