बेतिया. जिला मुख्यालय और कुछ समीपवर्ती स्कूलों में इंटर और मैट्रिक बोर्ड के वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी गई है. इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने बताया कि होली के कुछ ही दिन बाद इंटरमीडिएट और उसके बाद मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट निकालने की प्रबल संभावना है. यहां उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा की कुल 5,39376 कॉपियों की जांच जिले में बनाए गए 10 मूल्यांकन केंद्रों पर की गई. इसमें मैट्रिक की जहां 298249 कॉपियों की जांच की गई. वहीं इंटरमीडिएट की 241127 कॉपियों की जांच की गई है. मूल्यांकन कार्य संपन्न होने के बाद अब रिजल्ट की तैयारी शुरू हो गई है.इस बार जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 27 फरवरी से 08 मार्च तक एमजेके कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, राज इंटर कॉलेज तथा विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में कुल चार केंद्रों पर किया गया. जबकि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पहली मार्च से 10 मार्च तक जिले में जारी रहा है. इसके लिए राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय, आमना उर्दू प्लस टू विद्यालय,संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,केआर हायर सेकंडरी स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय कठैया तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमारबाग सहित कुल छह मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया. जिसमें राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर कुल 62854 कॉपियों की जांच हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

