बेतिया. पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में प्रसिद्ध संस्था चम्पामय-चम्पारण ने आज शहर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली. रैली का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों में काटे जा रहे वनों का विरोध और जनमानस में प्रकृति के प्रति संवेदना जागृत करना था. रैली में भाजपा नेता राहुल कुमार के अलावा शहर के शिक्षक, प्रबुद्ध वर्ग, पर्यावरण प्रेमी और कई संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली कोचिंग कैम्पस कमलनाथ नगर से निकलकर लाल बाजार, तीन लालटेन चौक होते हुए समाहरणालय चौक पहुंचकर समाप्त हो गई. रैली का नेतृत्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद सह चम्पामय-चम्पारण अभियान के संस्थापक डॉ. दुर्गा दत्त पाठक ने किया. वहीं रैली में डॉ. उमेश कुमार, मनोज कुमार, विशाल मिश्र, भाष्कर द्विवेदी,राजेश कश्यप, नर्वोदय ठाकुर, प्रशांत झा, डॉ. दिवाकर राय, प्रशांत सौरभ, धर्मेन्द्र शर्मा,अभिषेक गुप्ता, नीरज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है