बेतिया. नगर के ऐतिहासिक धरोहर कालीबाग मंदिर के जीर्णोद्धार और न्यू बस स्टैंड के नव निर्माण और विस्तार का डीपीआर अर्थात डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए ई टेंडरिंग विधि से अपलोड डॉक्यूमेंट्स का अध्ययन नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति द्वारा सोमवार को किया जाएगा. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी निविदा के अनुसार कार्य का दावा करने वाली चार एजेंसियों में से तीन के कागजात सही पाए गए हैं. श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सोमवार को खोले जाने वाले फाइनेंशियल बीड के आधार पर विहित प्रावधान के अनुसार नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति द्वारा बैठक आयोजित कर के इसका निर्णय किया जाएगा. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसको लेकर जारी निविदा की निर्धारित प्रक्रिया के आधार कुल चार दावेदारों में से तीन शमार स्ट्रक्चर सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पटना, आरके आर्टिटेक्ट पूर्णिया और इस्कॉन इंजीनियर्स मोतिहारी के कागजात सही पाए गए हैं. इनमें सबसे उपयुक्त का चुनाव मानक योग्यता एवं दर के आधार पर किया जाएगा. महापौर ने बताया कि निर्धारित शर्तों के आधार पर फाइनेंशियल और प्रशासनिक स्वीकृति के विहित प्रावधानों का पालन करते हुए निविदा के आलोक में इसके लिए सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कार्यादेश जारी होने के तीन माह के अंदर नगर निगम प्रशासन के लिए दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का डीपीआर बना कर एजेंसी को पुनः सशक्त स्थायी समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपना प्रजेंटेशन देना होगा. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित कालीबाग मंदिर के जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंचने को लेकर उनके द्वारा राजस्व पर्षद अध्यक्ष केके पाठक से मिलकर इसकी जानकारी देते हुए उक्त ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप संरक्षित रहते हुए पूरे परिसर के मूल मंदिर सहित दर्जनभर से अधिक अन्य ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य की अनुमति राजस्व पर्षद अध्यक्ष के द्वारा नगर निगम को दी गई है. महापौर ने बताया कि इसी प्रकार जिला मुख्यालय के हरिवाटिका बस स्टैंड का नव निर्माण और अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड परिसर के विस्तार का डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा. इस डीपीआर में काली बाग के संपूर्ण मंदिर परिसर एवं उसके पोखरे का सौंदर्यीकरण और दर्शनीय बनाना है. साथ ही जर्ज़र बस स्टैंड का नवनिर्माण कर यात्रियों को अत्यधिक सुविधा देते हुए नया स्वरूप देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है