15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर का पर्व संपन्न

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे अकीदत और शिद्दत से मनाया गया.

बगहा. अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे अकीदत और शिद्दत से मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने ईदगाह व मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ ईद-उल=अजहा की वाजिब नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. नमाज अदा करने के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक ईद पर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को मुबारक देते हुए आपसी सौहार्द के बीच मनाया. इसके साथ ही नमाज अदा करने के बाद मुल्क में अमन, चैन एकता और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गयी. वही मस्जिद में पहुंचे नन्हे रोजेदारों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक की बधाई दी. वही एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र और रामनगर एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल, नप ईओ बगहा सरोज कुमार बैठा, बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार, रामनगर व बगहा इंस्पेक्टर, रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार, सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार सिंह, चौतरवा संजीत कुमार, धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती, नप ईओ रामनगर मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद व ईदगाह समेत चौक चौराहे पर अलर्ट मोड में देखे गये. वही एसपी स्वयं एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बगहा शहर के बड़ी मस्जिद दीनदयाल नगर, मस्तान टोला, डुमवलिया, पटखौली-मलकौली समेत अन्य ईदगाह मस्जिदों पर पहुंच विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही पूर्व सभापति प्रतिनिधि सह अधिवक्ता फिरोज आलम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों भी शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने को लेकर लोगों से अपील किया. बता दें ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने दोस्त, मित्रों एवं रिश्तेदारों को अपने घरों पर दावत देकर कौमी एकता की मिसाल कायम की.

हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार लौकरिया व नौरंगिया थाना के क्षेत्र में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर से लेकर थरुहट के विभिन्न गांवों के सभी जगह लोग ईद की खुशी में डूबे रहे. मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर अपनों की खुशी और मुल्क की सलामती की दुआ मांगी. वही एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नये वस्त्र व इत्र लगाकर ईद की नमाज अदा करने के लिए विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचे. वहीं नमाज अदा करने के बाद से ही पूरे क्षेत्र में एक दूसरे के गले लग कर मुबारकबाद देने में मशगूल दिखे. इसमें हिंदू भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व बधाइयां दी. वही ईदगाहों और मस्जिदों पर नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही. नौरंगिया व लौकरिया थाना विभिन्न गांव के रोजेदार मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा किये. इसको लेकर सुबह से ही लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह व नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.

चौतरवा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के ईदगाहों में नमाज अदा की गयी तथा नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे मुबारकबाद की. वही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पतिलार दुसाधी पट्टी ईदगाह पर सीओ बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव, एसआई संतोष कुमार, आशा कुमारी राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. जबकि मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र, बीडीसी राजन ठाकुर, समाजसेवी अभय उपाध्याय, राजू उपाध्याय आदि उपस्थित रहे. वही थानाध्यक्ष गश्ती करते रहे. थाने के एसआई विनय कृष्ण, रमेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार, एएसआई जयशंकर कुमार आदि पुलिस बल के साथ अपने आवंटित ईदगाहों पर मौजूद रहे.

वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में विजयपुर स्थित मस्जिद और थाना क्षेत्र के ईदगाहों में रोजेदारों द्वारा ईद की नमाज अदा की गयी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज में क्षेत्र में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. थाना क्षेत्र के विजयपुर, कोतराहा, रमपुरवा, पिपरा कुट्टी आदि मस्जिदों में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर ईद की नमाज अदा की. वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल सभी चौक चौराहा पर तैनात दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel