बेतिया. एमजेके कॉलेज में गुरुवार से शुरू हो रही बीए 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर परीक्षा से ठीक पहले महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा विभाग का पुनर्गठन किया गया है. इस परिवर्तन के अनुसार कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर को डॉ. बरखा चपलोत को प्राचार्य प्रो डॉ रवींद्र कुमार चौधरी के द्वारा मुख्य परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है.वहीं सहायक परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सहायक प्राध्यापक डाॅ.राजेश कुमार चंदेल और डाॅ. विकास कुमार को सौंपी गई है. सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि बुधवार को नोटिस जारी कर सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि वे परीक्षा भवन में अपने साथ प्रवेश पत्र और कलम के अलावें कुछ भी साथ लेकर प्रवेश न करें. इसके बावजूद वो अगर बैग और मोबाइल फोन लेकर आते हैं तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी. परीक्षा भवन में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है साथ ही सभी को अपना वाहन बाइक पार्किंग स्टैंड में ही लगाने का सख्त आदेश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है