मैनाटांड़. बीडीओ दीपक राम ने अपने चैंबर कक्ष में पंचायत सचिवों सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की. जिसके दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं की गुणवत्ता और समय पर पूरा कराने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सभी सचिव ज्यादा से ज्यादा समय अपने पंचायत में दे. ताकि लोगों का काम आसानी से हो सके. सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कही से कोताही नहीं होनी चाहिए. बीडीओ ने कहा कि आप सभी पंचायत सचिव जनता और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर सरकारी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का आप सभी पूरा प्रयास करें. आम जनता को योजनाओं का लाभ लेने में कहीं से कोई परेशानी न हो. इसका पूरा ख्याल रखे. सरकारी योजनाओं का पूरा काम पारदर्शी का तरीके से हो. साथ ही बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि जनहित के कामों में कही से भी ढिलाई नहीं बरते. अन्यथा शिकायत मिलने पर कारवाई तय हैं. बैठक में आवास योजना, स्वच्छता सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रधान सहायक नितेश रंजन,नाजीर बसंत राम ,पंचायत सचिव रोहित कुमार ,पप्पू कुमार गणेश ,गोपेश कुमार ,कार्यपालक सहायक मनजीत सिंह ,नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

