22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बगहा एक रत्न माला मोड़ से पैदल विरोध मार्च निकाला और अपनी मांगों को लेकर बगहा एक होते हुए बगहा-दो मुख्यालय परिसर पहुंचे.

बगहा. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बगहा एक रत्न माला मोड़ से पैदल विरोध मार्च निकाला और अपनी मांगों को लेकर बगहा एक होते हुए बगहा-दो मुख्यालय परिसर पहुंचे. जहां उन्हें अपनी मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा. जिसका नेतृत्व बगहा एक में भाकपा प्रखंड सचिव भिखारी प्रसाद तथा बगहा 2 में पशुराम यादव प्रखंड सचिव कर रहे थे. मागों में बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटरों-सफाई कर्मी,आंगनबाड़ी-जीविका कर्मियों, कार्यपालक सहायक-सहित लाखों अनुबंध, मानदेय, आउटसोर्स कर्मियों की मांगें पूरी करो,200 यूनिट फ्री बिजली और सामाजिक सुरक्षा के तहत 3000 रुपए की गारंटी करो, सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करो,गरीब परिवारों के लिए 2 लाख सहायता राशि का पोर्टल 31 मार्च तक खुला रखो,एपीएमसी एक्ट लागू करो,बटाईदार किसानों को पहचान पत्र ,व सरकारी सहायता दो, सभी भूमिहीनों के आवास-आवास की गारंटी दो,माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के सभी कर्जे माफ करों,दिशाहीन बिहार बजट की प्रतियों का दहन किया गया. बगहा- 2 परिषद कमेटी 2026 के गरीब विरोधी बजट को लेकर विरोध मार्च एनएच 727 पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट-चौधरी का पुतला दहन कर विरोध किया गया.जिसका संचालन बगहा-2 प्रखंड सचिव परशुराम यादव एवं नगर परिषद,नगर कमेटी सचिव राजेन्द्र प्रसाद, लालबाबु प्रसाद सोनी ने किया.इस मौके पर राजवन्ती देवी, सरिता देवी, गौरी देवी, विष्णु उरांव, धर्मेन्द्र चौधरी, रामप्रसाद महतो, विन्दा राम, बिहारी, नंदकिशोर राय,गालिम साहब,राधेश्याम राम, प्रकाश महतो, उमरावती देवी, परशुराम यादव,राजेन्द्र प्रसाद, कमलेश राम, विंध्याचल प्रसाद, विक्रम राम, सुमित्रा देवी, कौशल्या देवी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें