वाल्मीकिनगर. प्रकृति हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कारनामा समय-समय पर करती रहती है. जिसे देख मनुष्य अचंभित हो जाता हैं. इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के बिसहा बगीचा टोला निवासी गुड़िया देवी की गाय ने गुरुवार को एक साथ दो बछड़े को जन्म दिया. जिसे देख लोग अचंभित हो गए. धीरे-धीरे इसकी चर्चा फैलती गयी और देखने वालों का तांता लगा रहा. जहां लोगों के जुबान पर एक ही बात आ रही थी कि ऊपर वाले का भी अजीब करिश्मा है. अब तक हमने गाय को दो बच्चे देने की बात नहीं सुनी थी. परंतु दो बच्चे देख हैरान हैं. इधर पशुपालक गुड़िया देवी ने बताया कि मैं पिछले लगभग 10 से 15 वर्षों से गाय को पालती आ रही हूं. परंतु ऐसा अद्भुत नजारा पहली बार देखने को मिला है. इससे हम लोग भी हैरान है. दोनों बछड़े स्वस्थ और तंदुरुस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है