29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह का गवाह बना जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर

सात फेरों के साथ जन्म जन्म साथ निभाने के वादे लिये पांच जोड़े एक दूजे के हो गये. अवसर था, सामूहिक विवाह समारोह का.

बेतिया. सात फेरों के साथ जन्म जन्म साथ निभाने के वादे लिये पांच जोड़े एक दूजे के हो गये. अवसर था, सामूहिक विवाह समारोह का. नगर के लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर में श्री गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह के सैकड़ों लोग गवाह बने. अतिथि के रूप में मौजूद पश्चिम चम्पारण सांसद डॉ संजय जायसवाल, पूर्व विधायक प्रकाश राय, भाजपा नेता राहुल कुमार सहित कई अन्य समाजसेवियों ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद भी दिया. समारोह के आरंभ में घोड़े चढ़कर दुल्हे राजा बारात लेकर निकले. बारात जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर से निकल लाल बाजार, सोआ बाबू चौक से होते हुए वापस समारोह स्थल पहुंची. जहां विवाह की रस्मों को पूरा किया गया. सामूहिक विवाह में भैरोगंज के शिवराजपुर की मनीषा कुमारी की शादी गोवर्धना के बनकटवा निवासी नितेश कुमार राम से. बेतिया करगहिया की शकुंतला कुमारी की शादी मुजफ्फरनगर यूपी के धर्मेंद्र कुमार से. मझौलिया के नौतन खुर्द की रबिता कुमारी की शादी संग्रामपुर के दरियापुर निवासी दिलीप कुमार से. सहोदरा जमुनिया की ममता कुमारी की शादी सहोदरा लक्ष्मीपुर के मंजय कुमार से तथा बेतिया बानुछापर की पूनम कुमारी की शादी अवरैया निवासी विजय कुमार शर्मा से हुई. आयोजन समिति के नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सामूहिक विवाह के आयोजन में श्री गणेश सेवा समिति के साथ-साथ मारवाड़ी महिला समिति का भी सहयोग रहा. मौके पर नीरज कुमार चौधरी, महेश काजरिया, मनीष माधोगढिया, दीपक गुप्ता, रतन झुनझुनवाला, मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष रेणु पोद्दार, आशा कायां, वीणा चौधरी, मनीषा चौधरी, रंजना गोयल, सीमा माधोगढिया, रजनी काजरिया सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें