वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर में आगामी 8 मार्च को होने वाले वाल्मीकि महोत्सव के लिए चल रहे तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय बुधवार की शाम महोत्सव स्थल नदी घाटी योजना उच्चतर विद्यालय के खेल मैदान पहुंचे.उससे पूर्व जिलाधिकारी ने हवाई अड्डा का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस बाबत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राय ने बताया कि वाल्मीकि महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस महोत्सव का उदघाटन सूबे के मुखिया नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार की दोपहर तीन बजे से होगा और समापन रात्रि 9:30 बजे होगा. इस प्रोग्राम में स्थानीय सहित नेम फेम कलाकार अपनी कलाकारी प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर डीडीसी सुमित कुमार,एडीएम राजीव कुमार सिंह,एडीएम जांच विभाग कुमार रविन्द्र, एसडीएम गौरव कुमार,डीसीआर अंजलि कृति,अधीक्षण अभियंता नवल किशोर भारती सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है