वाल्मीकिनगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वाल्मीकि महोत्सव 2025 का दीप जलाकर उद्घाटन किया. इसके बाद विधायक विनय बिहारी और लोक गायिका अनुपमा यादव ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. इस दौरान जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की. मुख्यमंत्री गायक विनय बिहारी और अनुपमा की प्रशंसा की. इसके बाद वह हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान कर गए. इसके पहले मुख्यमंत्री नियत समय से स्थानीय हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद भीष्म साहनी ने बुके देकर उनका स्वागत किया. फिर उनका काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गया. मुख्यमंत्री 4:07 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे. डीएम दिनेश कुमार राय ने पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया. जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम, कला, पशु एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद को विधायक उमाकांत सिंह, धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, भागीरथी देवी, विनय बिहारी, एमएलसी भीष्म साहनी, सौरभ कुमार, नगर निगम बेतिया की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया. इसके उपरांत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है