बेतिया . इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन कार्य गुरुवार 27 फरवरी से शुरू हो जाएगा. इसको लेकर मूल्यांकन केंद्र बनाए गए संस्थानों में बुधवार को योगदान शुरू हो गया है. इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में कुल चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें एमजेके कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, राज इंटर कॉलेज तथा विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र शामिल हैं.इन केंद्रों पर इवेल्यूएशन मेकर और चेकर नियुक्त होने के आधार पर योगदान किया और लिया जा रहा है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के स्तर से मूल्यांकन कार्य की समय-सीमा 27 फरवरी से 08 मार्च तक निर्धारित की है. मूल्यांकन कार्य सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा. प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर 200 से 500 के बीच परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.मूल्यांकन केन्द्रों के बाहर, बरामदे में, मूल्यांकन कक्ष एवं बज्रगृह की निगरानी के लिए मूल्यांकन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे इस प्रकार से लगाए गए हैं कि मूल्यांकन कार्य में संलग्न प्रधान परीक्षक/सह-परीक्षक आदि व्यक्तियों की गतिविधियां तो कैमरे की नज़र में रहे, किन्तु उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान सह-परीक्षकों द्वारा प्रश्नोत्तर पर दिए जा रहे अंक तथा उत्तर पुस्तिकाओं पर चस्पा किए हुए बारकोड स्टिकर्स का क्लोज-अप चित्र कैमरे में कैद नहीं हो. प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर न्यूनतम 13 कम्प्यूटर अनिवार्य है.10 कम्प्यूटरों पर मार्क्स की प्रविष्टि की जाएगी.जबकि 03 कम्प्यूटर मूल्यांकन केन्द्र निदेशक के अधीन होंगे.जिसपर मूल्यांकन से संबंधित सभी आंकड़ों की प्रविष्टि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

