बेतिया. चनपटिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लच्छुछापर की वर्ग 8वीं की छात्रा दीक्षा कुमारी का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 30 व 31 दिसंबर को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र में आयोजित होगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद ठाकुर ने बताया कि दीक्षा का प्रोजेक्ट जलकुंभी से जैविक खाद निर्माण विषय पर आधारित है, जिसे उन्होंने विज्ञान शिक्षिका शालिनी प्रकाश के मार्गदर्शन में सहपाठी रूबी कुमारी के साथ तैयार किया. जिला स्तर पर 108 प्रतिभागियों में से चयन के बाद दीक्षा ने उत्तर बिहार क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 100 प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ 14 में स्थान बनाया. इसके बाद उनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ. जिला समन्वयक मुनींद्र कुमार झा रौशन ने बताया कि जिले से दीक्षा कुमारी, संत तरेसा बालिका विद्यालय से अनुष्का शर्मा तथा उ.मा. मठिया लौरिया से रौशन कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 29 दिसंबर को सभी प्रतिभागी पटना रवाना होंगे. इस उपलब्धि पर शिक्षा पदाधिकारियों और शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

