बेतिया. जिले में दो स्थानों पर एटीएम से नकदी चोरी की घटना को लेकर पुलिस महकमे में सख्ती बरती गई है. 18 दिसंबर की रात नौतन थाना क्षेत्र के गहीरी और नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती चौक के समीप स्थित एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर कुल 25 लाख 26 हजार 300 रुपये की चोरी के मामले में डीआईजी हरकिशोर राय ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने दोनों थाना क्षेत्रों के संबंधित गश्ती दल का वेतन बंद करते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है. डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया कि इस कांड को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया है. घटना के तीन दिन पूर्व इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर तेजी से काम किया जा रहा है. उचित समय पर इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं. बता दें कि एटीएम चोरी मामले की जांच का दायरा अब राज्य से बाहर तक फैल चुका है. पुलिस की टीमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में संभावित कनेक्शन खंगाल रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल ही में बंगाल के खड़गपुर में कुछ चोरों की गिरफ्तारी हुई है. अब यह जांच की जा रही है कि वहां पकड़े गए चोरों का संबंध बेतिया और नौतन के एटीएम चोरी गिरोह से है या नहीं. बताया जाता है कि 18 दिसंबर की रात इनोवा कार से पहुंचे अपराधियों ने पहले नौतन के गहीरी स्थित एसबीआई एटीएम से 12 लाख 74 हजार रुपये चोरी किए. इसके बाद उसी रात बेतिया के आलोक भारती चौक स्थित एसबीआई एटीएम से 12 लाख 52 हजार 300 रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच कराई गई, हालांकि उस समय कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. —————— एटीएम सुरक्षा बढ़ी घटना के बाद जिलेभर के एटीएम सेंटरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रात के समय एटीएम केंद्रों पर चौकीदार और दफादारों की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस गश्ती दल लगातार रात्रि गश्त कर एटीएम की निगरानी कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

