15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी मैनाटांड़ को मिला कायाकल्प अवार्ड, मूल्यांकन में आया 72.96 फीसदी अंक

राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता,सेवा और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ को कायाकल्प अवॉर्ड मिला है.

मैनाटांड़. राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता,सेवा और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ को कायाकल्प अवॉर्ड मिला है. सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी और हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला एवं राज्य स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन किया गया था. इस दौरान अस्पताल की स्वच्छता, प्रदत्त सेवा और स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया गया था. जिसमें सीएचसी मैनाटांड़ को कायाकल्प अवार्ड के तहत चयनित किया गया है. इस अवॉर्ड के तहत अस्पताल को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. कायाकल्प अवार्ड के लिए सीएचसी मैनाटांड 72.96 प्रतिशत अंक आया है. इस पुरस्कार से अस्पताल को और भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी. सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों व कर्मचारियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह अवार्ड हासिल किया है. यह अवार्ड अस्पताल की स्वच्छता, सेवा,और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता को दर्शाता है. मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना कायाकल्प का उद्देश्य

डीसीक्यूए डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ, सुरक्षित और मरीजों के अनुकूल बनाना है. यह योजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बनाई गई है, बल्कि इससे मरीजों को सर्वोत्तम सुविधाएं मिलें. अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के उपाधीक्षक डॉ. एके तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के कारण मरीजों का विश्वास स्वास्थ्य संस्थान में बढ़ा है. लगातार स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है. उन्होंने कायाकल्प में उत्तीर्ण होने पर सभी कर्मियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel