मैनाटांड़. राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता,सेवा और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ को कायाकल्प अवॉर्ड मिला है. सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी और हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला एवं राज्य स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन किया गया था. इस दौरान अस्पताल की स्वच्छता, प्रदत्त सेवा और स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया गया था. जिसमें सीएचसी मैनाटांड़ को कायाकल्प अवार्ड के तहत चयनित किया गया है. इस अवॉर्ड के तहत अस्पताल को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. कायाकल्प अवार्ड के लिए सीएचसी मैनाटांड 72.96 प्रतिशत अंक आया है. इस पुरस्कार से अस्पताल को और भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी. सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों व कर्मचारियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह अवार्ड हासिल किया है. यह अवार्ड अस्पताल की स्वच्छता, सेवा,और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता को दर्शाता है. मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना कायाकल्प का उद्देश्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है