नरकटियागंज. कार्तिक छठ की तरह चैती छठ भी अब लोक आस्था का महापर्व बनता जा रहा है. छठ को लेकर नगर की पूजा कमेटियों की ओर से घाटों को सजाने संवारने का काम अंतिम चरण में है. मंगलवार को सभापति रींना देवी, उपसभापति पूनम देवी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र सिन्हा, स्वछता पदाधिकारी रवि सिंह समेत नगर परिषद के अधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारी सबसे पहले चीनी मिल अवस्थित हड़बोड़ा नदी घाट पहुंचे और वस्तू स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पूजा केमेटियों में शामिल सह उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, राजेश जायसवाल आदि से घाट के बार में जानकारी ली. पूजा कमेटियों के सदस्यों ने अधिकारियों से घाट पर साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओ की मांग की. इस पर इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने छठ घाट पर अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने सफाई जमादार राकेश कुमार को अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात कर घट पर समुचित व्यवस्था करने को कहा.. इओ ने बताया कि छठ घाटो पर चेंजिंग रूम बनाया जाएगा. व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा. वहीं कमेटी के संतोष राज ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन एवं चीनी मिल की ओर से परस्पर सहयोग मिल रहा है. पूजा कमेटी अपने स्तर से छठ घाट की व्यवस्था को लेकर लगी हुई है. सभापति समेत अन्य इसके बाद धूमनगर, पोखरा चौक, नंदपुर खोड़ी घाट और हरदिया गये और छठ घाटों को लेकर निरीक्षण किया. मौके पर सत्यम श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, चीनी मिल छठ घाट कमेटी के विनोद कुमार, आकाश कुमार, नवीन कुमार, सन्नी कुमार सिरियन, राकेश कुमार, साहेब कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद रहे. बता दें कि कार्तिक छठ की तरह अब चैती छठ को लेकर भी लोगो में उत्साह बढ़ता जा रहा है. नगर के चीनी मिल हड़बोड़ा नदी घाट पर व्रतियों की भीड़ हरेक साल लगतार बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

