41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएं रामनवमी पर्व : जिलाधिकारी

रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिगत एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिगत एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी पर्व को भी जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पूजा पाठ वाले स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विधि-व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में पर्व-त्योहारों के अवसर पर शांति-व्यवस्था, सद्भाव कायम रहे, इसके लिए समुचित कार्रवाई करनी है. कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुमंडल एवं थाना स्तर पर अधिकांशतः जगहों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है. जिन स्थलों पर अबतक बैठक नहीं की गयी है, वहां अविलंब शाति समिति की बैठक कर लें. उन्होंने निर्देश दिया कि विवादास्पद स्लोगन, झांकी, बैनर, पोस्टर नहीं लग सके, इसकी सतत निगरानी करनी है. सोशल मीडिया की भी निगरानी करनी है. अफवाहों का त्वरित खंडन करें. क्यूआरटी का गठन कर अलर्ट मोड में रखें. जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कारगर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें. डीएम ने नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया सहित जिले के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय को निर्देश दिया कि पर्व के अवसर पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें. एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस फोर्स अलर्ट रहेंगे और कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. पूजा स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की व्यवस्था थानाध्यक्ष करेंगे और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे. थानाध्यक्ष आसूचना संग्रहण पर विशेष ध्यान देंगे. अपने तंत्रों को पूरी तरह एक्टिव करें. उन्होंने निर्देश दिया कि समन्वय, मोबिलिटी, एक्टिविटी के साथ विधि-व्यवस्था कायम करना है. डीजे को शत-प्रतिशत सीज करना है. उन्होंने निर्देश दिया कि थानाध्यक्ष आपराधिक एवं आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करें। और बेहतर तरीके से कार्य करते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को सम्पन्न कराएं. एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बाउंड डाउन के साथ ही विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. मेले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. क्यूआरटी पूरी तरह अलर्ट है. वाहनों की लगातार जांच करायी जा रही है. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, कुमार रविन्द्र, अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया विनोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, डीटीओ ललन प्रसाद, अधीक्षक, मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता-सह-डीपीआरओ रोचना माद्री, वरीय उप समाहर्ता निधि राज, ओएसडी सुजीत कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. साथ ही अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel