नरकटियागंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. इसी क्रम में शिकारपुर पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए 14 शातिर अपराधियों के विरुद्ध सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) की कार्रवाई की है. इन सभी को जिला बदर कर दिया गया है. जिन लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, उनमें बेलबनिया का सुनील कुमार, मथुरा का प्रदुमन चौधरी, हरदिया का सैफ अली, विवेक शुक्ला, नंदपुर का कुंदन सहनी, चंदन सहनी, रत्नेश सहनी, गोविंद सहनी, अखवा जमुनिया का मूरत साह, दिउलिया का मोहम्मद शहाबुद्दीन, इरफान, शेख जावेद उर्फ गोलू, सोनारपट्टी का आलोक सोनी तथा बरवा बरौली का मोनू शर्मा शामिल हैं. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि ये सभी आरोपी चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ सकते थे. एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता और एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के संयुक्त निर्देश पर कार्रवाई की गई है. संबंधित थाना क्षेत्रों को निर्देश दिया गया है कि जिला बदर किए गए अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए. साथ ही इन सभी को नियमित रूप से अपने-अपने जिले के बाहर स्थित थानों में हाजिरी देनी होगी. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की अराजकता या भय फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी और कड़ी कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

