मैनाटांड़. पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत तीन दिनों से 18 वर्षीय युवती के गायब होने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपहृत युवती के पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में सगरौवा सदरनैन, कवनैन आलम, सलामुन नेशा, जुलकरनैन सहित दस लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिक की में अपहृत युवती के पिता ने बताया है कि विगत 29 मार्च से मेरी बेटी गायब है. धर्म परिवर्तन,देह व्यापार में धकेलने, अश्लील वीडियो या फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने सहित आरोप लगाया है. वहीं पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस एक्टीव मोड में आ गयी है. वहीं नाटकीय ढंग से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि अपहर्ता सहित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं बरामद युवती को मेडिकल सहित अन्य न्यायिक ब्यान के लिए बेतिया भेजा गया है. उसके बाद स्थिति और क्लीयर हो जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि हालात नियंत्रण में है. स्थिति पर पुलिस की कड़ी नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है