मैनाटांड़. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी बैंक के मैनेजर मनोज रंजन पर गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज की कारवाई एनओसीपीएल के ब्रांच मैनेजर अरविंद प्रसाद के आवेदन पर की गयी है. दर्ज केस में अरविंद प्रसाद ने बताया है सीतामढ़ी के मानपुर थाना क्षेत्र के कोइली निवासी मनोज रंजन ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था. इन्होंने कंपनी द्वारा मार्च 2024 से अगस्त 2024 तक महिलाओ को जो लोन वितरण किया था उसमें से कुल 38 महिला से उन्होंने लोन समाप्त करने के नाम पर कुल राशि 3,26,900 (तीन लाख छबीस हजार नौ सौ)रुपया लिया है, जो की अभी तक के जांच में पाया गया है. कंपनी के द्वारा दबाव देने पर उन्होंने 1,12,871 (एक लाख बारह हजार आठ सौ एकहतर) रुपया कंपनी में जमा किया बाकी का पैसा 2,14,029 (दो लाख चौदह हजार उनतीस) रुपये देने से मना कर रहे है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी के सुसंगत बीएनएस धाराओं के तहत मनोज रंजन के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है