20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार 2 मई से शुरू होगी.

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार 2 मई से शुरू होगी. इसको लेकर बुधवार को डीईओ मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा भवन में केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजित हुई.बैठक में परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बोर्ड की गाइडलाइन की जानकारी दी गई. डीईओ ने कहा कि स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन हमारी प्राथमिकता है.इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.बैठक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा गार्गी कुमारी, राजीव रंजन, फ़िरदौस बानो, सुजीत कुमार, उमेश कुमार, अलीमुद्दीन, रिजवाना तबस्सुम आदि शामिल रहे. —–

तीन- तीन केंद्रों पर होंगी कंपार्टमेंटल परीक्षाएं

बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षाएं तीन तीन केंद्रों पर आयोजित होंगी. इसमें मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जिले में राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय बेतिया,केपी प्लस टू स्कूल व राजकीय प्लस टू विद्यालय कुमारबाग को केंद्र बनाया गया है. उक्त तीनों ही केंद्रों पर कुल 1511 परीक्षार्थी मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे.वहीं इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 1167 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षाएं साथ साथ संचालित होंगी.मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 से 7 मई तक आयोजित होगी.जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 से 13 मई तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक आयोजित होगी.वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel