Bharat Gaurav Train: बिहार कश्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अगर आप अपने परिवार या दोस्त के साथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं तो बिहार के बेतिया से 27 मार्च को खुलने वाली ट्रेन का टिकट ले सकते हैं. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन रेलवे स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन में एक साथ 600 लोग यात्रा कर सकेंगे.
इन स्टेशनों से श्रधालुओं को लेकर रवाना होगी
बेतिया से खुलने के बाद भारत गौरव पर्यटन ट्रेन सुगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से यात्रियों को लेकर रवाना होगी.
कहां-कहां का दर्शन कर सकेंगे यात्री?
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से यात्री श्रीशैलम के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम में श्री रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर और कन्याकुमारी का दर्शन करेंगे. 27 मार्च को खुलने के करीब 10 दिन बाद यह ट्रेन सात अप्रैल को वापस बेतिया लौटे आएगी. बता दें कि भारतीय रेलवे पहली बार बिहार से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चला रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बुकिंग शुरू, जानें रेट
बिहार जोन के IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने भारत गौरव पर्यटन ट्रेन के बारे में बताया कि इसमें दो श्रेणी उपलब्ध है. स्लीपर क्लास के लिए 22 हजार 528 रुपया प्रति यात्री देने होंगे. 3 एसी क्लास के लिए प्रति यात्री 38 हजार310 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जिस यात्री के पास जिस श्रेणी का टिकट उपलब्ध होगा उस यात्री को उसी अनुसार वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल और बस सेवा उपलब्ध कराया जाएगी. राजेश कुमार ने यह भी बताया कि सभी कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट साथ में रहेंगे. एसी और नॉन एसी दोनों में बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: पेशेवर अपराधी के प्यार में पत्नी ने ही करायी बिजलीकर्मी की हत्या