बेतिया. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के स्नातक सत्र 2023-27 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का रूटिंग जारी हो गया है.आज से जिले के आठ केंद्रों पर स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी.परीक्षा तीन अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगी. इसे लेकर बुधवार को जिले के महाविद्यालय में परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. वहीं कॉलेज में एडमिट कार्ड का वितरण भी किया गया. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी स्नातक तृतीय सेमेस्टर परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक चलेगी.इसके लिए विषयों को चार ग्रुप एबीसीडी में बांट दिया गया है.पहले दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी के विषय की परीक्षा होगी. बेतिया में दो परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
जिला मुख्यालय बेतिया में दो परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एमजेके कॉलेज का परीक्षा केंद्र राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बनाया गया है. जबकि राम लखन सिंह यादव कॉलेज का परीक्षा केंद्र एमजेके कॉलेज मैं बनाया गया है. एमजेके कॉलेज में इसके अलावे मखदूम मेमोरियल कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबकि मखदूम मेमोरियल पर कॉलेज लौरिया में बेतिया के महिला कॉलेज का केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज में चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं बीबीएन कॉलेज बगहा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कॉलेज, जीएमएचपी कॉलेज, पंडित उमाशंकर तिवारी कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.चंपारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में टीपी वर्मा कॉलेज का परीक्षा केंद्र है. बीआरडी कॉलेज नौतन में ईश्वर शांति महाविद्यालय, संस्कार भारती कॉलेज और राजकेश्वर राव कॉलेज का परीक्षा केंद्र है. वहीं राजकीय डिग्री महाविद्यालय बगहा में बीबीएन कॉलेज बगहा का परीक्षा केंद्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी