बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सोयी 23 वर्षीय महिला से हथियार के बल पर दुष्कर्म का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ घर में अकेली सोई थी. इसी दौरान आरोपित घर में घुस गया और और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर अशोक प्रसाद, हरि नंदन प्रसाद, आदित्य कुमार, रिंकू देवी, जाह्नवी कुमारी, नेहा देवी, दीपू कुमार को नामजद किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि वे अपने घर में दुधमुंहे बच्चों के साथ सोई थी. रात करीब 11 बजे अशोक प्रसाद दरवाजा हटाकर घर में घुस गया और गमछा से मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला के विरोध करने पर हाथ में लिए नलकट्टी बंदूक कनपटी पर सटा दिया और शोरगुल करने पर जान मारने की धमकी दिया. इसी बीच उसके बच्चे की नींद खुल गई और वह जोर-जोर से रोने लगा. तब आरोपित घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे और उसके बच्चे को जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गया. अगले दिन महिला इसकी शिकायत आरोपित के घर वालों से की तो अन्य आरोपितों ने उसके साथ मारपीट किया. गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. मारपीट के कारण वह जख्मी हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. बाद में इस मामले की लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपितों ने पंचायत की बात मानने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

