इनरवा.इनरवा थाना क्षेत्र के दिउलिया गांव में मंदिर कैंपस के अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर किया हमला. घटना सोमवार की है. थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मोतीलाल यादव, मुनिलाल यादव, पलटन यादव आदि ग्रामीणों के आवेदन देकर बताया कि गांव के रामजानकी मंदिर के जमीन पर कब्जा की नीयत से गांव के ही कृष्णा राम, विद्यार्थी राम, मुरारी राम, मुकेश राम और मुन्ना राम ने मिलकर घर का निर्माण कर रहे हैं. त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंचा अतिक्रमण कर रहे आरोपी को रोकने की कोशिश की गई. उसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जिसमें दो पुलिस कर्मी गृह रक्षक गुलाब यादव और अमर कुवार गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों कर्मियों को मैनाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला, गाली-गलौज, धार दार हथियार से वार, महिला सिपाही से दुर्व्यवहार के आरोप में कृष्णा राम, मुरारी राम, मुन्ना राम, मुकेश राम, रीना देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी और रीता देवी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई और जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है