15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला फुटबॉल मैच की सभी तैयारी पूरी, एक दिनी टूर्नामेंट पांच को

प्रखंड के खड्डा स्टेडियम में आयोजित होने वाले शारदा देवी मेमोरियल महिला फुटबॉल मैच की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

नौतन. प्रखंड के खड्डा स्टेडियम में आयोजित होने वाले शारदा देवी मेमोरियल महिला फुटबॉल मैच की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को समाजसेवी बंधू नाथ दूबे की अध्यक्षता में जवाहर फुटबॉल क्लब खड्डा के टीम सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान आगामी पांच अप्रैल को एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई. बैठक में दर्शकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग से कमेटी बनाई गई. बैठक में वरीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील कुमार गुप्ता, म हनीफ अंसारी, राजन दत्त द्विवेदी, अशर्फी प्रसाद, अवध बिहारी प्रसाद, ओमप्रकाश सोनी, मुनेश्वर साह, नगीना शर्मा, अनिल कुशवाहा, प्रभुनाथ गुप्ता, ओमप्रकाश, तूफान आलम आदि की भागीदारी रहीं. फुटबॉल मैच को सफल संचालन, महिला खिलाड़ियों को ठहरे तथा विधि व्यवस्था कायम रखने के बारे में चर्चा की गई. बैठक में अधूरे पड़े कार्य के बारे में विभागीय मंत्री से संवाद करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अधूरे स्टेडियम निर्माण के लिए राशि का डिमांड किया गया है. अप्रैल माह में राशि आने की बात बताई गई. इस संबंध में विधायक नारायण प्रसाद के माध्यम से खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता से संवाद स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाले मुख्य अतिथियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel