बेतिया. पूर्व के विवाद को लेकर शहर के द्वारदेवी चौक स्थित मंदिर के समीप बदमाशों ने चाकू से गोदकर 30 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर को जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. जख्मी युवक कालीबाग थाना के वार्ड 10 द्वारदेवी चौक निवासी हसरत खान का पुत्र मो मेराज खान (30) बताया गया है. मेराज को जख्मी हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग से जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ डीके मिश्रा ने बताया कि मेराज के बायें कंधे में जख्म लगा है. वह खतरे से बाहर है. उसका सर्जिकल वार्ड में इलाज चल रहा है.
– एक वर्ष पूर्व हुआ था हमलावरों से विवाद
जीएमसीएच में भर्ती मेराज ने बताया कि मंगलवार की शाम 7:20 बजे राज कन्या संपोषित स्कूल के पास ठंडा पी रहा था. तभी मुन्ना, मासूम, अंजारुल और दो-तीन अज्ञात युवक पहुंचे व गाली गलौज करने लगे. मना करने पर धक्का-मुक्की करने लगे. जिससे बाइक गिर गई. उसके बाद सभी आरोपी चले गये. घायल वहां से द्वारदेवी चौक मंदिर के पास पहुंचा, तभी पीछे से सभी आरोपी पहुंच गये और बायें कंधे पर चाकू मार दिया. उसके बाद सभी फरार हो गये. मेराज ने बताया कि वह जमीन खरीद बिक्री का काम करता था. अभी काम छोड़ दिया है. मेराज ने बताया कि एक वर्ष पहले आरोपियों का आपस में झगड़ा हुआ था. जिसको हम जा कर छुड़ा दिये थे. उसके बाद से ही सभी आरोपी उसे मारने के फिराक मे थे. उसने बताया की मुन्ना का बडा भाई बड़े सोमवार को हथियार लेकर मारने के लिए खोज रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

