मझौलिया. बीती रात्रि प्रखंड के सरिसवा वार्ड नंबर 9 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग में एक दर्जन घर के साथ ही लाखों का समान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि इस अगलगी में सुरेश पासवान, जीतन पासवान, फूलसागर पासवान,दुखी पासवान, सिकंदर पासवान, झोटी पासवान, रामचन्द्र पासवान, जंगबहादुर पासवान, संतोष पासवान आदि दर्जनों लोगों का घर जल गया इस अगलगी में अनाज, कपड़ा ,बर्तन नगदी ,गहना रुपया मवेशी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. वहीं इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया की नुकसान का आकलन करने के लिये घटनास्थल पर राजस्व कर्मी को भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

