वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के गोनौली वन क्षेत्र में वन कर्मियों और अधिकारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहा है. इसी क्रम में वन कर्मियों ने वन क्षेत्र के कक्ष संख्या टी-32 शिवनाहा-सिकटिया में कार्रवाई करते हुए एक वन अपराधी को हिरासत में लेते हुए सागवान की 6 गुल्ली को जब्त किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए गोनौली वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ वन अपराधी वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन कर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जिसमें एक व्यक्ति आजाद मियां को सागवान की 6 गुल्ली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वही वन कर्मियों की आहट पर लगभग पांच वन अपराधी अंधेरे और जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों के नाम का खुलासा करने से अधिकारियों ने गुरेज किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

