नौतन. स्थानीय पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना पर शिवराजपुर ढाला के समीप एक झोपड़ी के किनारे झाड़ियों में एक बोरे में छिपाकर रखे गये 96 पीस एटपीएम स्पेशल अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. वहीं तस्कर पुलिस को देख फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है. उसकी पहचान रंजन साह शिवराजपुर वार्ड नंबर एक के रूप में हुई है. उसके झोपड़ी के किनारे वह शराब की खेप बोरे में भरकर रखा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब को बरामद कर लिया है. मामले पुलिस ने कांड अंकित कर फरार आरोपी के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

