37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महज तीन दिन शेष, 79 हजार रैयतों ने ही जमा कराया स्वघोषणा पत्र

बिहार में चल रहे भूमि विशेष सर्वेक्षण में प्रपत्र 2 में स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. बिहार में चल रहे भूमि विशेष सर्वेक्षण में प्रपत्र 2 में स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है. सरकारी आदेश के अनुसार अब स्वघोषणा पत्र जमा करने में तीन दिन शेष रह गये है, लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो प.चंपारण जिले में अबतक मात्र 79 हजार 110 रैयतो ने हीं अपना स्वघोषणा पत्र विभिन्न शिविरों में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मिलाकर जमा कराया है.

बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प.चंपारण जिले में दो चरणों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. प्रथम चरण में जिले के चार अंचलों नौतन, मझौलिया, लौरिया एवं चनपटिया में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चलाया गया. जबकि दूसरे चरण में 13 अंचलों में चलाया जा रहा है. बेतिया अंचल क्षेत्र पूरी तरह से नगर निगम के दायरे में है. अतएव इस अंचल में भूमि सर्वेक्षण का कार्य अभी नहीं चल रहा है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भूमि सर्वेक्षण के द्वितीय चरण के तहत अब तक 79 हजार 110 रैयतों ने अपनी जमीन संबंधित जानकारी स्वघोषणा प्रपत्र में जमा कर चुके हैं. प्रशासन ने इस प्रक्रिया को लिए 31 मार्च तक डेडलाइन तय की है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर रैयत अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्रपत्र दो में जमा नहीं करते हैं,तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है. भूमि संबंधी जानकारी देने के लिए रैयतों को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों की सुविधा प्रदान की गई है. बता दें कि जिले में भूमि सर्वेक्षण के तहत 18 में से 17 अंचलों के 1507 गांवों में भूमि सर्वेक्षण होना है. प्रथम चरण के तहत 4 अंचल चनपटिया,मझौलिया, नौतन व लौरिया 281 गांवों (मौजा) का सर्वे हो चुका है. जबकि द्वितीय चरण के तहत 13 अंचल नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा, बैरिया, योगापट्टी, बगहा-एक, बगहा-दो, रामनगर, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा व भितहां में भूमि सर्वेक्षण का चल रहा है। इन अंचलों के 1170 गांव (मौजा) में सर्वे का काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel