इनरवा. होली व रमजान पर्व को मद्देनजर रखते हुए शान्तिपूर्ण पर्व संपन्न कराने को लेकर सीमावर्ती थाना की पुलिस ने असमाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें मैनाटांड, इनरवा, भंगहा तथा पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के 762 लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई किया है. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्र में 33 डीजे भी जब्त किया गया है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि 169 लोगों के खिलाफ धारा 107 व ग्यारह डीजे जब्त किया है. इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया की 138 लोगों के खिलाफ धारा 107 व 10 डीजे जब्त किया है. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि 156 लोगों के खिलाफ धारा 107 व सात डीजे जब्त किया है. भंगहा पुलिस ने बताया कि 299 लोगों के खिलाफ धारा 107 व पांच डीजे जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है