बेतिया. स्थानीय गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में कार्यरत ए ग्रेड नर्स के खाते से साइबर अपराधियों ने 70 हजार रुपए उड़ा लिया हैं. पीड़ित नर्स बंदना कुमारी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में नर्स ने बताया कि वे 16 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के आइडी पर आए एड ज्वेलरी दस मिट सेठ्ठी से 1450 रुपये कीमत की आभूषण बुक की थी. उसके बाद 18 अगस्त को डिलेवरी एजेंट का कॉल नर्स के पास आया व उसने कहा कि आपका पार्सल आ गया है. लेकिन आपको जेपीएस रिचार्ज करना होगा. तभी पार्सल आएगा. उसके बाद नर्स ने जिस आइडी से ऑडर किया था, उसके मालिक को कॉल किया. लेकिन कॉल रिसिव नहीं हुई. उसके बाद मैसेज करने के बाद मैसेज आया कि ऑर्डर तैयार है. 1500 देना होगा. उसके बाद क्यूआर कोड आया व नर्स ने भुगतान कर दिया. उसके बाद फिर भी 1560 रुपया रिचार्ज करने की बात कही गई. तभी पार्सल डिलेवरी का वादा किया गया. नर्स ने फिर राशि का भुगतान कर दिया. गुस्से में नर्स ने पैसा देने की बात से इंकार कर दिया. ठग ने कहा कि पेटिएम आइडी शेयर कीजिए पैसा आ जाएगा. फिर भी पैसा नहीं आया. बाद में पता चला कि साइबर अपराधी ने 13 बार में 70 हजार रुपया एकाउंट से निकासी कर ली है. साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

