बेतिया. पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन के दिशा निर्देश में यातायात पुलिस लगातार परिवहन नियमों की अवहेलना करनेवालो के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके शहरवासी है तो अभी भी सुधार की आवश्यकता महसूस नहीं कर रहे हैं. नतीजतन यातायात नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने में शहरवासी बहुत आगे हैं. इन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. केवल फरवरी महीने में यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए 4416 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन नियमों की अवहेलना करनेवाले शहर के ऐसे लोगो से यातायात विभाग को 68.64 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. इसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों से 3048 चालकों को 30.76 लाख का चालान काटा गया है. उन्होंने बताया कि फरवरी में बिना इंश्योरेंश की सड़कों पर चलने वाले 403 वाहन चालकों से 8 लाख 6 हजार का चालान काटा गया है. जबकि ट्रिपल लोडिंग वाले 482 बाइक चालकों से चार लाख 82 हजार का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल का उपयोग करनेवाले छह लोगों से 30 हजार का चालान काटा गया है. वहीं बिना लाईसेंस के 348 चालकों से 17 लाख 40 हजार की वसूली की गयी है. बिना सीट बेल्ट वालों 80 चालकों से 80 हजार, नो पार्किंग में 122 वाहन स्वामियों से 61 हजार का चालान काटा गया है. इसके अलावे यातायात अधिनियम की विभिन्न नियमों का उल्लंघन करनेवाले 476 वाहन चालकों से पांच लाख 66 हजार की वसूली की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है