मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुआ पंचायत के नोनिया पट्टी गांव में सोमवार की शाम एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. केश्वर चौहान की 30 वर्षीय पत्नी अनीता देवी की मौत हुई है. जबकि मृतक की मां गुलाइची देवी ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाई है. करीब आठ वर्ष पूर्व अनीता की शादी हुई थी. मृतका के दो बच्चे है. नोनिया पट्टी गांव में ही मृतका की चचेरी बहन की शादी हुई है. उसके द्वारा घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दिया गया. जिसके आलोक में उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला के शाहपुर पंचायत स्थित खालवा पट्टी निवासी व मृतका की मां गुलाइची देवी, पिता रामदास चौहान एवं अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के ससुर मुरारी चौहान समेत सभी लोग घर छोड़कर फरार है. वही साक्ष्य मिटाने को लेकर मृतका के ससुराल वालों द्वारा सोमवार की रात में ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वही घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर धनहा पुलिस पहुंची है और इसकी जांच शुरू कर दी है. इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

