20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण आग लगी में 26 घर समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति खाक

आग का कहर से मंगलवार को 26 घर समेत दर्जनों मवेशी झुलस गए तथा कई मवेशी झुलस कर मर गए.

मझौलिया. आग का कहर से मंगलवार को 26 घर समेत दर्जनों मवेशी झुलस गए तथा कई मवेशी झुलस कर मर गए. बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण महोदीपुर पंचायत के चैता वार्ड नंबर चार में अधिकतर गद्दी समाज के लोगों के घर जलकर खाक हो गये. इसमें आधा दर्जन के करीब मवेशी झुलस गए तथा पांच बकरी तथा दो बकरी के बच्चे जल कर मर गए. साथ ही कपड़े, अनाज, बर्तन, गहना, मोटरसाइकिल तथा बेरी में रखे हुए अनाज आदि जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही बेतिया व मझौलिया थाना से अग्निशामक दास्तां पहुंच गई. इनके तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग लगने से मोहम्मद नूर आलम गद्दी, रफी अहमद गद्दी, लालमन गद्दी, सलामत गद्दी, शहादत गद्दी, अशरफ गद्दी, रहमत गद्दी, लालबाबू गद्दी, बगड़ गद्दी समेत 26 लोगों का घर जल गये. वहीं ग्रामीणों के सूचना पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार राजस्व कर्मचारी संगीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे. अग्निपीड़ितों की सूची बनाने में राजस्वकर्मी जुट गये हैं. अंचलाधिकारी के सूचना पर मवेशी अस्पताल से एंबुलेंस सहित मवेशी चिकित्सक डॉ रजनीश कुमार अपने पूरे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घायल पशुओं का इलाज करने में जुट गए. वहीं अंचल अधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि अविलंब पॉलीथिन शीट की व्यवस्था कराकर मवेशियों के ऊपर तानने के लिए दिया गया.

चार मई को मोहम्मद नूरआलम की बेटी की थी शादी:

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुल्लाह ने बताया कि अग्नि पीड़ित नूर आलम ने बेटी के शादी के लिए फर्नीचर के काम कराकर व फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि सारी चीज खरीद करके घर में रखे थे. आगामी चार मई को शादी में देनी थी, वह सारी सामग्री जलकर खाक हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel