बगहा. लूटकांड में विगत एक वर्षों से फरार चल रहे 20 हजार रुपये का इनामी (टॉप-10) वांछित अपराधी मो. सैफुल्लाह को बिहार एसटीएफ पुलिस ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से बगहा से गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम नगर थाना पहुंची और पुलिस के सहयोग से बगहा में छापेमारी कर बीस हजार रुपये का इनामी (टॉप-10) वांछित अपराधी मो. सैफुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी श्रीनगर थाना के पटजिरवा गांव का रहने वाला है. जिसके विरुद्ध नगर थाना में दिनांक 27 अप्रैल 2024 को कांड संख्या 136/24 धारा 392 भा.द.वि. दर्ज था और वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी के विरुद्ध बगहा एवं मोतिहारी जिला के विभिन्न थाना में लूट तथा डकैती सहित कई कांड दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है