8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो से 173 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बगहा-रामनगर मुख्य सड़क पर परसा गांव के समीप छापेमारी कर एक टेंपो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

बगहा. उत्पाद थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बगहा-रामनगर मुख्य सड़क पर परसा गांव के समीप छापेमारी कर एक टेंपो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने 20 कार्टून में रखी विभिन्न कंपनियों की कुल 173 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक टेंपो पर शराब की खेप लेकर तस्कर गुजरने वाला है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने परसा के पास घेराबंदी कर संदिग्ध टेंपो को रोका और तलाशी ली. जिस दौरान टेंपो पर लदे 20 कार्टून शराब बरामद किया गया. वही मौके से पुलिस ने पटखौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी अंगद कुमार को भी गिरफ्तार किया है, जो शराब तस्करी में संलिप्त पाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तस्करी में शामिल टेंपो को भी जब्त कर लिया गया है. वही गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel