योगापट्टी . पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 130 पीस 200 एमएल बंटी बबली शराब जब्त की है. पुलिस को देख आरोपी शराब फेंक कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोलाघाट डुमरी की तरफ शराब का खेप आ रहा है. तत्परता से पुलिस छापेमारी के लिए निकली जहां शराब ला रहा युवक पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा. वही बंटी बबली शराब के 130 पैकेट गोलाघाट सरेह में फेंक कर वह भाग गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब ले आ रहा युवक भागने में सफल रहा. उसकी पहचान डूमरी बाजार निवासी रंगीला कुमार पिता सुरेश शाह के रूप में की गई है. चिन्हित कर शराब के आरोपी पर शराब अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है