7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज प्रखंड को स्वच्छ बनाने में तीन पंचायतें अगली कतार में वसूले गए 1.41 लाख

प्रखंड के पंचायतों को शहर की तरह स्वच्छ बनाने में पंचायतवासी भी अब अहम योगदान निभा रहे हैं.

नरकटियागंज. प्रखंड के पंचायतों को शहर की तरह स्वच्छ बनाने में पंचायतवासी भी अब अहम योगदान निभा रहे हैं. लोहिया स्वच्छता अभियान फेज टू के तहत जहां कचरा उठाव को लेकर विभाग सख्त है वही स्वच्छता शुल्क वसूली में प्रखंड की तीन पंचायतें अगली कतार में शमिल हो गये है. इनमें राजपुर तुमकड़िया, केहुनिया रोआरी परोराहा और हरदीटेढ़ा पंचायतें शामिल है. राजपरु तुमकड़िया में जहां 19380 रूपये स्वच्छता शुल्क की राशि वसूल की गयी है. वही परोराहा में 13110, केहुनिया व रोआरी 12270, हरदीटेढ़ा पंचायत में 10650, बिनवलिया 10140 रूपये की वसूली की गयी है. बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के लोगों में जागरूकता आई है. लोग स्वचछता शुल्क देने में आगे आ रहे हैं लेकिन स्वच्छता शुल्क लेने में स्वच्छता पर्यवेक्षक ढिलाई बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वच्छता शुल्क वसूली को लेकर लोहिया स्वच्छता के समन्वयक रामविनय प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रखड के 20 पंचायतो के पर्यवेक्षकों को 24 घंटे के अंदर संपूर्ण स्वच्छता शुल्क की राशि वसूलने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 1.41 लाख रूपये की वसूली की गयी है. बाकि बचे स्वचछता शुल्क की राशि दो दिनों के अंदर वसूल कर ली जाएगी. वही समन्वयक राम विनय प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के तीन पंचायत क्रमश: सेमरी, चमुआ और बनवरिया में स्वच्छता शुल्क वसूली शून्य है. इसके अलावा गोखुला, भेड़िहरवा, भभटा समेत अन्य 20 पंचायतो में जहां दस हजार से कम की राशि वसूल की गयी है, उन पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पंचायत – स्वच्छता शुल्क की राशि – गंगा ग्राम ऐप पर अपलोड राशि

भसुरारी – 14000. 5610.

गोखुला – 4500. 4500.

भभटा – 4400. 310.

भेडिहरवा 6000. 2580.

सोमगढ 18000 4690.

परोरहा 18000. 13110.

पुरैनिया 35000. 2430.

सेमरी में 7200. . 00,

कुंडिलपुर 480. 480.

शिकारपुर 7000. 3110.

हरदी टेड़ा 15000. 10650.

धुमनगर 6500.00 3960.

मलदहीया पोखरिया 8000. — 1470

बिनवलिया 10140. —- 10140.

चमुआ 6000. –0.00

मनवा परसी 12000. — 10070.

नौतनवा 5000. — 1110.00

कुकुरा 7000. — 5180.

शेरहवा 20000. — 14970.

डुमरिया – 4600. — 4600.

सुगौली 9600. 5130.

बरवा बरौली 2000 .450.

राजपुर तुमकड़िया 41470 — 19380.

बनवरिया 0.00– – 0.00

केहुनिया रोआरी 21700. 12270.

केसरिया 5500. 1320.

रखही चम्पापुर 11500. 4980.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel