18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते अपराध के खिलाफ युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार में बढ़ते अपराध और बुलडोजर चलाने के खिलाफ युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा पावर हाउस चौक पर बिहार सरकार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

बेगूसराय. बिहार में बढ़ते अपराध और बुलडोजर चलाने के खिलाफ युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा पावर हाउस चौक पर बिहार सरकार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि प्रशासन ने बगैर वेंडिंग जोन बनाये ठेला पर समान बेचने वाले फुटकर दुकानदार एवं भूमिहीन गरीब लोगों की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाकर संविधान विरोध कार्य किया गया है. संवैधानिक रुप से बगैर पुनर्वास किए गरीब भूमिहीन को उजाड़ा नहीं जा सकता. वर्तमान में डबल इंजन की सरकार में हत्या, लूट, डकैत्ती अपहरण जैसे अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. ऐसे में वर्तमान सरकार के गृहमंत्री को नैतिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए. अपराध की हालत ऐसी है कि बेगूसराय जिला में 8 दिनों में 4 हत्यायें हो चुकी है. तीन दिसंबर को बलिया थाना के नूरजमापुर गांव में बदमाशों ने रणवीर यादव के पुत्र की हत्या व वीरपुर थाना के नजदीक बूढ़ी गंडक में लाश की बरामदगी, तीसरी घटना 09 दिसंबर को छौड़ाही गांव में निलेश कुमार को गोली से भून डाला गया. नावकोठी थाना के दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष लोजपा आर के नेता अवधेश पासवान के भतीजा रिकेश कुमार की हत्या कर दी गयी. सारी घटनाएं प्रशासन को आंखें दिखाने जैसा प्रतीत हो रहा है. अगर गरीबों को पुनर्वासित नहीं किया गया, बुलडोजर व बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लगाया गया तो युवा शक्ति कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगें. इस अवसर पर संजय यादव, सुबोध कुमार, अजित कुमार महतों, भोला कुमार, रजू कुमार, पंकज कुमार, जीवन कुमार, कुमार अम्बुज, मकसूदन पासवान, दासो पासवान, श पासवान, बिरजु कुमार शर्मा, पवन कुमार, श्ववण कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel