बेगूसराय. जिले में चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था तथा गरीबों के बीच कंबल वितरण की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज वीर कुंवर सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि ठंड अपने चरमोत्कर्ष पर है. ठंड की मार से गरीब लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वैसी स्थिति में गरीबों के बीच कंबल वितरण न होना तथा शहर के चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होना नगर निगम और जिला प्रशासन की संवेदनहीनता को परिलक्षित करता है. हम लोग नगर निगम हो या के प्रत्येक वार्ड में 500 कंबल तथा शहर के प्रत्येक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग करते हैं. मांग की पूर्ति नहीं होने पर हम लोग आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होंगे. मौके पर विक्रम कुमार धर्मेंद्र कुमार नंदू ठाकुर सुनील पासवान के साथ कई लोग उपस्थित थे. वहीं डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार से तेज चल रही पछुआ हवा ने कनकनी को बढ़ा दिया है. रविवार को भी पछुआ हवा चलने और दिन भर धूप नहीं निकलने से कराके की ठंड का लोगों को एहसास हो रहा है. इस वर्ष का सबसे पहला सर्द दिन आंका जा रहा है. ठंड के कारण लोग जहां एक तरफ जहां लोग दिन भर अपने घरों में दुबके रहे. वहीं इस ठंड से बचने के लिये लोगों ने दिनभर अपने-अपने घरों एवं दलानों पर अलाव का सहारा लेते दिखे. भीषण ठंड के कारण क्षेत्र के किसानों एवं पशुपालकों की मुश्किलें और भी बढ़ गयी है. रबी फसल को लेकर चल रहे पटबन को लेकर भी भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण लोगों की आवाजाही भी कम देखी जा रही है. अचानक बढी़ इस कडा़के की ठंड को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय प्रशासन से डंडारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की जा रही है. ठंड के कारण बुजुर्गों एवं बच्चों की मुश्किलें और भी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

