तेघड़ा. 18 अप्रैल बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर का आज गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गया. मृतक की पहचान अजय पासवान के रूप में हुई है. वहीं घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौरा एनएच 28 की बतायी जा रही है. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के संबंध में पीड़ित परिजन ने बताया कि मृतक युवक 18 अप्रैल को मजदूरी करने के लिए अपने साइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था. तभी गौरा स्थित एनएच 28 के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया. सड़क दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि साइकिल सवार मजदूर अजय पासवान बेहोश घटनास्थल पर पड़ा था. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने अजय पासवान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की स्थिति नाजुक देखकर उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार को 24 अप्रैल को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया एवं पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

