17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर दुल्हन की तरह सजा यमुना भगत स्टेडियम

एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन का शानदार शुरुआत हुआ. उनके नेतृत्व में आयोजन की सफलता को लेकर लगातार सभी टीमों के कोच, रेफरी और प्रतिनिधियों से मुलाकात की जा रही है और आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किया जा रहा है.

तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल आज खेल प्रेमियों के लिए गर्व का प्रतीक बन गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर यमुना भगत स्टेडियम में पांव मई की सुबह झारखंड और राजस्थान के बीच मैच से इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ हो गया. इस गौरवशाली अवसर पर सात मई को बिहार के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विशेष रूप से तेघड़ा आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री का तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत के वार्ड आठ में विकास को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और लोगों से संवाद भी करेंगे. एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन का शानदार शुरुआत हुआ. उनके नेतृत्व में आयोजन की सफलता को लेकर लगातार सभी टीमों के कोच, रेफरी और प्रतिनिधियों से मुलाकात की जा रही है और आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किया जा रहा है. उन्होंने व्यवस्था को हर स्तर पर दुरुस्त करने एवं खिलाड़ियों के स्वागत को गरिमामय बनाए रखने पर ज़ोर दिया है. खिलाड़ियों का आगमन, शानदार व्यवस्था देशभर से आई फुटबॉल टीमों का आगमन हो चुका है. और मैच का विधिवत शुरूआत भी हो गया है. बताते चलें कि चार मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. सभी खिलाड़ियों को थ्री स्टार मानक को पूरा करने वाले निर्धारित होटलों में ठहराया गया है. जहां उनके रहने, खाने और आवागमन की संपूर्ण व्यवस्था की गयी है. स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों द्वारा खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, जिससे जिले की मेहमाननवाजी की मिसाल कायम हुई. स्टेडियम बना सौंदर्य का केंद्र, सांस्कृतिक विरासत की झलक : यमुना भगत स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विभिन्न फुटबाल गेम चित्रों, रंग-बिरंगे झंडों, खेलो इंडिया थीम बैनरों, और पारंपरिक कलात्मक सजावट ने पूरे परिसर को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया है. दीवारों की कौन कहे सड़कों को भी आकर्षक पेंटिंग से सजाया गया है. जिसमें बिहार की सांस्कृतिक विरासत और फुटबॉल के जुनून की झलक दिखाई दे रही है. एसडीएम राकेश कुमार ने कहा खेल संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है. यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा और बिहार की सकारात्मक छवि को दर्शाने का अवसर है. हम तेघड़ा को एक आदर्श खेल नगर के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. शिक्षण संस्थानों से आयेंगे हजारों दर्शक : पांच मई की सुबह यमुना भगत स्टेडियम पर शुरू हुए झारखंड और राजस्थान का उद्घाटन मैच देखने के लिए स्थानीय दर्शक के साथ स्कूली बच्चे भी हजारों की संख्या में दिखायी दिये. जिला प्रशासन के निर्देश पर विद्यालयवार दर्शक समूहों की विस्तृत योजना बनायी है. प्रत्येक दिन सुबह और शाम की दो पालियों में हजारों छात्र-छात्राएं मैचों को देखने के लिए यमुना भगत स्टेडियम आयेंगे. इसके लिए परिवहन, सुरक्षा और जलपान की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गयी है. दूरदर्शन व एसआइए की विशेष भागीदारी : मैचों का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण, खिलाड़ियों के साक्षात्कार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिकॉर्डिंग और खेल और संस्कृति पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री का निर्माण जारी है. भारतीय खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों की स्वास्थ्य, प्रशिक्षण, खानपान और तकनीकी प्रबंधन के लिए समर्पित टीमें गठित की हैं. अब तेघड़ा तैयार है एक नई पहचान, एक नया बिहार रचने के लिए. फुटबॉल के इस उत्सव में शामिल हों, और बदलाव का भाग बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel