बेगूसराय. गोशाला समिति द्वारा बुधवार को गोपाष्टमी का आयोजन पूजा समिति के सचिव विनोद हिसारिया के नेतृत्व में किया गया. उनके द्वारा विधि विधान से गायों की पूजा की गयी. उन्होंने कहा कि 139 वर्ष पूर्व 1886 में इस गोशाला की स्थापना की गयी थी. तब से आज तक बेहतर प्रबंधन, समर्पण, त्याग, निःस्वार्थ सेवा की वजह से निरंतर प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 88 गोशाला है, जिनमें बेगूसराय आदर्श गोशाला के रूप में जानी जाती है. वर्तमान में लगभग 250 लीटर दूध का उत्पादन यहां से हो रहा है, जिसे बढ़ाकर 400 लीटर करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय उपभोक्ताओं को बाजार के विषाक्त दूध से बचाकर अधिक से अधिक लोगों तक शुद्ध दूध उपलब्ध करवाने की दिशा में गोशाला समिति प्रयासरत है. वर्तमान में कुल 175 गाय गोशाला में उपलब्ध है. जबकि, दुधारू गायों की संख्या 30 है. समिति के सचिव ने कहा कि राज्यसभा सांसद स्वर्गीय सुशील मोदी द्वारा गोशाला के लिए अपने सांसद निधि कोष से 50 लाख की राशि की अनुशंसा तीन वर्ष पूर्व की गयी थी. जिस कार्य को जिला योजना विभाग द्वारा इ-टेंडर कराकर एजेंसी द्वारा भर्रा गोशाला सूजा-भर्रा में प्राक्कलन बनाकर किया गया. इस राशि से भर्रा गोशाला में गाय के वास्ते नादी, शेड, सड़क, सबमर्सिबल, मोटर टंकी, सड़क किनारे दुकान, शौचालय बनकर तैयार हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

